भीम आर्मी को मिला इस पार्टी के समर्थन, प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया ऐलान…
— June 8, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on June 8, 2017.
             
            
            
            
            विवादीय भीम आर्मी के समर्थन में खड़ी हुई पार्टी. कहा जा रहा है कि इस पार्टी के एक बड़े नेता ने यह ऐलान किया है. बता दें कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमराना मसूद ने बड़ा बयान देते हुए यह कहा है कि चन्द्रशेखर के साथ बदसलूकी का खामियाजा भगतने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार रहे. इमरान मसूद ने कहा है कि कांग्रेस भीम आर्मी के साथ है. सहारनपुर हिंसा में बीजेपी को बचाया जा रहा है.
            
            मालूम हो कि चंद्रशेखर के भाई कमल ने गिरफ्तारी भी उसकी गिरफ्तारी को साजिश करार दिया है. जबकि चंद्रशेखर के सर पर पहले से ही १२ हजार का इनाम घोषित हैं. कमल ने कहा है कि बीजेपी ने साजिश करके चंद्रशेखर को आरोपी बनाया है. उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था रहकर लड़ाई लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि इमरान मसूद के घर पर चंद्रशेखर के भाई और मां ने प्रेस कांफ्रेस की थी.
            
            
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.