नगर विकास विभाग में प्रदेश के युवाओं को मिलेगी नौकरी


उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग में युवाओं की सीधी भर्ती की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस विभाग में कर्मियों के काफी खाली पद है. जिसके कारण शहरी निकायों के कामकाजों का निपटारा काफी मुश्किल से हो रहा है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 14 नगर निगम, 198 नगरपालिका परिषद और 424 नगर पंचायतें हैं. जिनमें मौजूदा समय में अफसरों तथा कर्मियों के करीब 2200 पदों पर भर्ती किया जाना बांकी हैं.

इस मामले में यूपी के नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने बताया है कि ‘नगर विकास विभाग के तहत कार्यरत शहरी निकायों में अफसरों व कर्मचारियों के सीधी भर्ती के खाली पदों को सरकार अब अपने स्तर से भरेगी. इस संबंध में विभागीय स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है’

बता दें के ये सारे पद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अन्दर आते थे. परन्तु प्रदेश सरकार ने इन पदों को आयोगों के दायरे से निकाल दिया है. अब से इन सभी पदों को नगर विकास विभाग के स्तर से भरा जाएगा. उम्मीद है कि इस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाए.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]