हरदोई में केशव मौर्या ने किया यह एलान!
— February 14, 2017
Edited by: chandramohan pandey on February 14, 2017.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या आज हरदोई विधानसभा चुनाव में जन सभा को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो गरीब परिवार में पैदा होने वाली बेटियों को पांच हजार एक रुपया देंगे. साथ ही साथ बेटी के नाम पर पचास हजार का बांड भी दिया जायेगा.
उन्होंने भू माफियों को चेताते हुए कहा कि सरकार आने से पहले ही ये लोग जमीनों पर कब्ज़ा करना छोड़ दे. नहीं तो आने वाले 10 पुश्तों तक जमीन पर कब्ज़ा करना भूल जायेंगे. मौर्या ने ये भी दावा किया कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में ही किसानों के कर्ज को माफ़ कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा के भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. पुलिस, चपरासी, की बहाली में इंटरव्यू को खत्म कर दिया जायेगा. सपा और बसपा पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टिया मिलकर प्रदेश को पीछे कर दी है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply