सावधान! ये एप्स आपके फ़ोन की बैट्री को कर सकते है खत्म…
— August 13, 2017इस डिजिटल दौर में सभी को नए नए स्मार्टफोन रखने का शौक होता है. लेकिन हर शौख़ पर पानी उस…
नई दिल्लीः कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए फेमस कम्पनी lenovo अब मार्केट में स्मार्टफोन भी ला रही है. अभी तक lenovo अपने कई फोन मार्केट में उतार चुकी है. कहा जा रहा है कि इसी महीने 9 अगस्त को lenovo का एक और फोन K8 नोट लॉन्च होने वाला है. कम्पनी अपने आने वाले नोट स्मार्टफोन का टीजर वीडियो भी जारी कर चुकी है. जबकि लॉन्च की तिथि का औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले आ चूका lenovo का K6 नोट फोन भी काफी सुर्खियां बटोर चूका है. अब k6 के बाद कम्पनी सीधे K8 नोट लॉन्च करने जा रही हैं. GeekBench बेंचमार्क लिस्टिंग में स्पॉट हुआ यह स्मार्टफोन #KillerNote एंड्रॉयड 7.1 नॉगट के साथ आएगा. फोन में 4 जीबी की रैम और मीटियाटेक हेलियो X20 प्रोसेसर भी मौजूद रहेगा. इस फोन का डिस्प्ले 5.50 इंच होगा, 1080 x 1920 रेसोल्यूशन, 4 जीबी रैम, 32 स्टोरेज, 16 mp कैमरा, 4500 mah की बैट्री के अलावा भी फोन में कई फीचेर्स मौजूद हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply