इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
मीडिया में कई रिपोर्ट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी के कई सांसद पार्टी से नाराज है और पार्टी छोड़ सकते है. इसके पछे तर्क दिया जा रहा है कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो रहा है. इसके साथ ही पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं, मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच नहीं किए जाने को मुद्दा बना कर अगले कुछ महीनों में ये सांसद फैसला ले सकते है. रिपोर्ट के अनुसार असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद, प्रताप सिंह चौहान सहित लगभग 12 सांसद पार्टी छोड़ सकते हैं. इनमें से कुछ राज्यसभा के भी सांसद हैं.
कई राज्यों के सांसद पार्टी फोरम पर ‘मन की बात’ कहने का अवसर न मिलने को लेकर काफी नाराज हैं. उनसभी का कहना है कि केन्द्र और राज्य में पार्टी की सरकार होने के बावजूद उनके क्षेत्रों में कोई काम नहीं हो रहा है, कोई उनकी बात नहीं सुनता, अफसर उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. अफसरों को राज्य के मुख्यमंत्रियों या उनके चहेते आला अफसरों से शह मिल रही है जिससे वे सांसदों व विधायकों को कुछ नहीं समझते. ऐसी घुटन भरी स्थिति से बाहर आने के लिए वे पार्टी को अलविदा कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
इस लड़की ने रचाई CM योगी से अनोखी शादी !
हाशिम अंसारी के बेटे इक़बाल अंसारी ने बाबरी विध्वंस के 25 साल पूरे होने पर किया बड़ा ऐलान…
दिल दहल जायेगा जानकर क्यूंकि इस रेस्टोरेंट में परोसी जाती है इंसानी मास से बनी खाने की थाली…