टिकट बंटवारे पर सपा मुखिया ने तोड़ी अपनी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान


लखनऊ: विधानसभा चुनाव से पहले समजवादी पार्टी में जारी उठा पटक पर सपा मुखिया ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने आज सपा कार्यालय पर यह बयान दिया, ‘टिकट के लिए 4000 लोगों ने अप्लाई किया है. कई एजेंसियों से सर्वे कराया गया है. कार्यकर्ता हमारे लिए बहुत अहम है. यूपी जीतने वाला ही दिल्ली भी जीतता है. चुनाव फरवरी में होंगे,परीक्षाएं मार्च में. जिनको टिकट नहीं मिला था उनको सम्मानित किया था. 2012 में उनको मैंने सम्मानित किया था.’


इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. जानकारी के अनुसार 325 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये गये है. जबकि 176 वर्तमान विधायको को टिकट दिया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि 78 सीटों पर विचार विमर्श के बाद घोषणा होगी. कुछ सूत्रों ने यह भी बताया है कि तीन मंत्रियों का टिकट भी सकता है. तीन मंत्री अखिलेश यादव के करीबी हैं. वो डुमरियागंज, बाराबंकी और बलिया से संबंधित है.

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि सपा मुखिया ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जनता को झूठ बोलकर BJP ने ठगा. 15 लाख रुपए किसी के खाते में नहीं आए. मोदी बोले 15 लाख देंगे, कितना दिया? नोटबंदी से किसान, मजदूर, व्यापारी को नुकसान हुआ. नए नोट का कागज एकदम रद्दी है. हमने पढ़ाई, सिंचाई, मुफ्त करके दिखाया. किसानों का कर्जा भी हमने माफ किया. किसान की जमीन कभी नीलाम नहीं हो सकती है. जमीन नीलाम नहीं होगी, चाहे जितना कर्ज हो किसान पर.’


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: maulayam sing yadav

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *