OMG! भारत में हुआ लॉन्च ये प्रिंटर एक मिनट में करेगा 100 पन्ने प्रिंट…
— February 2, 2018आज ऑफिस हो या घर प्रिंटर की आपको जरुरत आपके जीवन में पड़ना आम बात है. ऐसे में सबसे बड़ी…
न्यूज़ डेस्क: नगर निकाय चुनाव में सपा से जयादा सफल रही बसपा अपने सफल प्रदर्शन को लेकर काफी खुश है. इसी बीच मायवती ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि अगर बीजेपी ईमानदार है और लोकतंत्र में विश्वास करती है तो ईवीएम के इस्तेमाल को बंद करे और चुनाव के मैदान में बैलेट पेपर से चुनाव करे.
उन्होंने कहा कि 2019 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. अगर बीजेपी को विश्वास है कि जनता उनके साथ है तो वे बैलट पेपर से चुनाव को लागू करे. फिर देखते है कि बीजेपी किस तरह जीत जाती है और तब बीजेपी को मालूम पड़ जाएगा कि जनता किसके साथ है.
मायावती ने ईवीएम पर सवाल उठाया और कहा अगर चुनाव में धांधली नहीं होती तो बहुजन समाजवादी पार्टी इस से भी अच्छा प्रदर्शन करती. इस जीत का उन्होंने श्रेय सर्वसमाज के लोगो को दिया. इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद द्वारा समता मूलक समाज बनाने के लिये चलाये जा रहे मूवमेंट के खत्म होने पर आपत्ति जताई. उन्होंने प्रज्ञानंद के निधन पर अपनी और अपनी पार्टी की ओर से गहरा दुख जताया.
यह भी पढ़ें:
गौमती नदी घोटले पर सीएम ने दी कड़े जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश कौन कहा से बना मेयर और किसे हराकर बने मेयर देखे पूरी लिस्ट …
इस प्रत्याशी को मिले 0 वोट उठाये ईवीएम पर सवाल …