NDA के बाद कांग्रेस इस दलित नेता को बना सकती है राष्ट्रपति उम्मीदवार, इनकी दावेदारी मानी जा रही है पक्की !
— June 19, 2017
Edited by: ravishanker on June 19, 2017.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने अपने अगले राष्ट्रपति उम्मीदवार की नाम की घोषणा कर दी है. बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद NDA के तरफ से बीजेपी के अगले उम्मदीवार होंगे. कहा जा रहा है कि कोविंद एक दलित चेहरा है और उत्तर प्रदेश के कानपूर से आते हैं, जिसके कारण विपक्ष में खलबली मच गई है. क्योंकि इसका फायदा बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में मिल सकता है.
ऐसा सुनने में आ रहा है कांग्रेस भी ऐसी उम्मीवार के तलाश में लगी हुई है जो दलित समाज से आता हो और एक बड़ा चेहरा हो. विपक्ष अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान 22 जून को कर सकती है. क्योंकि इस दिन यूपीए ने अपने उम्मीदवार के नाम के चर्चा के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई है. जनकारी के अनुसार पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है.
बतात दें की पूर्व लोकसभा स्पीकर पांच पांच बार सांसद भी रही है. जबकि वो दिग्गज कांग्रेस नेता बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं और बिहार से आती है. सूत्रों का कहना है कि 22 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक में एक दलित नेत्री होने के चलते मीरा कुमार के नाम पर सहमती बनने की उम्मीद सबसे अधिक हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.