बीजेपी में जारी हुआ जद्दोजहद, इस बात को लेकर अमित शाह और केशव….!
— March 19, 2017
Edited by: admin on March 19, 2017.
लखनऊ: बीजेपी ने अपने नए मुख्यमंत्री को मंहत योगी आदित्यनाथ के रूप में चुन लिया है जो आज कई अन्य मंत्रियों के साथ अपने पद एवं गोपनीयता कि शपथ लेने वाले है. साथ ही इनके साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. जिनमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा का नाम शामिल है. लेकिन बताया जा रहा है कि यूपी में मंत्रियों के लेकर पेंच फंस गया है.
जिसको लेकर अभी भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के बीच बैठक जारी है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि केंदीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को दिल्ली इस बैठक में बुलाया गया है. सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार सहयोगी दलों के मंत्रियों के नाम पर फैसला होने वाला है.
जनकारी के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि अपना दल के किसी विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है. फिलहाल कई बड़े मंत्रियों के विभागों को लेकर जद्दोजहद चल रही है. इसलिए अभी मंत्रियों के नाम जानने के लिए बीजेपी को इंतजार करना होगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply