इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
विराट कोहली ने 32वें वनडे शतक के साथ 9000 रन पुरे किये. शतक के कारण ही भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हुआ और भारत ये मैच जीत पाई. आईसीसी के वन-डे रैंकिंग में 889 पॉइंट्स के टॉप पर बने हुए है. इस रेटिंग पॉइंट के साथ पर टॉप पर भी हैं और उन्होंने सचिन के 887 अंक की रेटिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कोहली की बल्लेबाजी में स्थिरता के कारण इंग्लैंड के महान बल्लेबाज माइकल वॉन आश्चर्यचकित हैं उन्होंने कहा कि कोहली ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में कीवी गेंदबाजी के आक्रमण को नष्ट कर दिया. उनके प्रदर्शन से खुश पूर्व इंग्लैंड के कप्तान ने कोहली को 50 ओवरों के सबसे महान बल्लेबाज बता दिया. कोहली इस साल 2000 रन बना चुके हैं, वे ऐसा करने वाले भारत के छठे बैट्समैन बन चुकें है.