WhatsApp लाया धमाकेदार फीचर, अब एक साथ 4 लोग करेंगे वीडियो कॉलिंग
— February 7, 2018दुनिया का सबसे बड़ा सोशल चैट ऐप WhatsApp अब घमाकेदार फीचर के साथ आ रहा है. जिसके बाद अब वीडियो…
न्यूज़ डेस्क: बीते दिनों अखिलेश यादव ने मोदी और योगी के नोएडा दौरे को लेकर कहा था कि आने वाले कुछ दिनों में इस दौरे का असर दिखाई देगा. अखिलेश के इस ब्यान पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अखिलेश यादव को अंधविश्वासी बताया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अंधविश्वास में विश्वास रखते हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिश्रम और जज्बे के साथ काम करते हैं, और वे दोनों हर अंधविश्वास को पीछे छोड़ देंगे.
बता दे कि उत्तर प्रदेश में अब तक माना गया है कि जो कोई भी सीएम ने नोएडा जाकर किसी परियोजना का उद्घाटन करता है, उसकी कुर्सी अगले चुनाव में नहीं बचती है. इस अंधविश्वास को तब सबसे ज्यादा सुर्खियां मिली थी, जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोएडा में पार्क का उद्घाटन किया था और इसके बाद हुए चुनाव में बुरी तरह से उनकी पार्टी पराजित हो गयी थी.
यह भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटे अखिलेश 17 को बीजेपी के खिलाफ करेंगे यह काम
उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने किया होमवर्क ऐलान किया
लाउडस्पीकर उतारने को लेकर साधु-सन्तों ने कोर्ट से की यह अपील