बड़ी खबर: आज के बाद से नहीं चलेंगी इस रूट की ये सारी ट्रेने, जबकि इन ट्रेनों का रूट हुआ डाइवर्ट


कानपूर: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर यह है कि कानपुर-लखनऊ के बीच 11 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक के लिए रेल सेवा को बंद कर दी जाएगी. रेलवे से जुड़े सूत्रों की माने तो गंगा पर बने रेल ओवर ब्रिज पर मरम्मत का काम शुरू होने वाला है. इसी वजह से ही कानपुर और लखनऊ के बिच रेल के परिचालन बाधित रहेगा. गंगा ROB की मरम्मत के चलते रेल सेवा पर व्यापक असर होने की संभावना जताई जा रही थी, जिसके कारण ही उक्त फैसला लिया गया.


इन ट्रनो को किया गया निरस्त:
12419/20 गोमती एक्सप्रेस, 12179/80 आगरा इंटरसिटी, 51813/14 लखनऊ-झांसी पैसेंजर और 55335/36 लखनऊ-फर्रुखाबाद पैसेंजर 7 दिसम्बर, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस आठ नवंबर से छह दिसंबर तक, 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 नवंबर से आठ दिसंबर तक, 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण 10 नवंबर से एक दिसंबर तक, 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 12 नवंबर से तीन दिसंबर तक और 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण 13 नवंबर से चार दिसंबर तक रद्द की गई है.

इसके साथ ही 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस 12 नवंबर से छह दिसंबर तक, 16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस 14 नवंबर से आठ दिसंबर तक, 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 11 नवंबर से दो दिसंबर तक, 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 13 नंवबर से चार दिसंबर तक, 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 नवंबर से 12 दिसंबर और 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 नवंबर से चार दिसंबर तक के रद्द रहेगी.

ये सारी ट्रेने कानपुर तक ही आएंगी:
11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 15 से 29 नवंबर तक, 11408 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस 17 नवंबर से एक दिसंबर तक, 19021 बांद्रा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 12 नवंबर से तीन दिसंबर तक और 19022 लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस 14 नवंबर से पांच दिसंबर तक कानपुर तक ही आएंगी

ये सारी ट्रेने लखनऊ तक ही आएंगी:
वरुणा एक्सप्रेस और फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी, उत्सर्ग एक्सप्रेस 11 नवंबर से सात दिसंबर तक, 12209 कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ 15 नवंबर से छह दिसंबर तक और 12210 काठगोदाम-कानपुर गरीब रथ 14 नवंबर से पांच दिसंबर तक लखनऊ तक ही चलेंगी.

इलाहाबाद होकर जाने वाली ट्रेनें के नाम इस प्रकार है:
11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस नौ नवंबर से पांच दिसंबर तक, 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल 10 नवंबर से छह दिसंबर तक, 11124 ग्वालियर बरौनी मेल 11 नवंबर से सात दिसंबर तक, 12597/98 गोरखपुर-मुंबई जनसाधारण 15 नवंबर से छह दिसंबर तक वाराणसी-इलाहाबाद-कानपुर होकर चलेंगी। 13237/39 पटना-कोटा एक्सप्रेस, 13238/40 कोटा-पटना एक्सप्रेस.

जबकि 13413/83 माल्दा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 13414/84 दिल्ली-माल्दा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 10 नवंबर से छह दिसंबर तक इलाहाबाद होकर चलेंगी। 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 14 नवंबर से पांच दिसंबर, 15016 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 नवंबर से एक दिसंबर तक, 15045/46 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 13 नवंबर से चार दिसंबर तक कानपुर-इलाहाबाद-फैजाबाद-मनकापुर होकर चलेंगी। 12143/44 एलटीटी-सुलतानपुर एक्सप्रेस 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक इलाहाबाद होकर सुलतानपुर तक आएगी.

ये ट्रेनें मुरादाबाद होकर चलेंगी
12225/26 कैफियत एक्सप्रेस 10 नवंबर से छह दिसंबर तक, 12555/56 गोरखधाम एक्सप्रेस 10 नवंबर से सात दिसंबर तक, 12565/66 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 नवंबर से सात दिसंबर तक, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 10 नवंबर से छह दिसंबर, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 11 नवंबर से सात दिसंबर तक. 22411 नाहारलागून-नई दिल्ली एक्सप्रेस 15 से 29 नवंबर, 22412 नई दिल्ली-नाहारलागून एक्सप्रेस 13 नवंबर से चार दिसंबर तक मुरादाबाद होकर चलेंगी.

इसके अलावा 19401 अहमदाबाद लखनऊ एक्सप्रेस और 19709 जयपुर-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस 14 नवंबर से पांच दिसंबर तक, 19402 लखनऊ अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 नवंबर से छह दिसंबर तक और 19710 कामाख्या-जयपुर कविगुरु एक्सप्रेस 10 नवंबर से एक दिसंबर तक बरेली-कासगंज के रास्ते से चलेंगी.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


साभार:प्रदेश18

Tagged with: lucknow and kanpur more than 20 trains cancelled

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *