ब्रेकिंग: पहली बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने किया ऐलान हम और शिवपाल को अब लेना है……
— April 16, 2017
Edited by: chandramohan pandey on April 16, 2017.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव परिवारक कलह के बाद पहली बार अखिलेश यादव पर निशान नही साधा, बल्कि तारीफ किया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा मिडिया और लोगों पर फोड़ते हुए कहा है कि मिडिया ने सिर्फ चुनाव के दौरान पारिवारिक झगड़े को ही दिखया, अखिलेश के द्वारा किये कार्यो को नही दिखाया. उन्होंने आगे कहा की बहकावे में आ कर लोगों ने इतना अच्छा काम करने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी को हरा दिया.
मिडिया पर दोषारोपण करते हुए कहा कि उसने सपा की अच्छाई नहीं देखी बल्कि बुराई को महत्व दिया और पूरी तरह परिवार की लड़ाई को ही प्रमुखता दी. अब मिडिया देखे कि सपा सरकार में कितनी गुंडई अराजकता थी और वर्तमान सरकार में जो चल रहा है वो क्या है? उन्होंने कहा कि मेरे लिए अध्यक्ष पद कोई मायने नही रखता.
आखिर समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के पास कौन सा पद था. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा सदस्यता अभियान के दौरान शिवपाल यादव क्यों नही आये? तो उन्होंने कहा ये सदस्यता अभियान था कोई समारोह नही था. हमे भी पार्टी की सदस्यता लेनी है और सक्रिय सदस्य बनना है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.