अब एफआईआर के लिए थाने जाने की जरुरत नहीं, यहां कराए…….
— June 23, 2017
Edited by: satish kumar on June 23, 2017.
न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया हैं. मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि यूपी के थानों में दर्ज एफआईआर के अलावा जिले के कप्तान कार्यालय में भी काउंटर खोल कर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. इस तरह का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि थाने में एफआईआर दर्ज कराने में शिकायत के बाद लिया गया है.
इसके लिए प्रदेश के गृह विभाग ने डीजीपी के साथ-साथ जोनल एडीजीए रेंज के आईजी, डीआईजी और एस.एस.पी., एस.पी को भी निर्देश जारी कर दिए गए है. निर्देश के अनुसार हर एस.एस.पी और एस.पी के कार्यालय में इसके लिए काउंटर खोला जाए जिससे एफआईआर दर्ज करने में आसानी हो. सभी जोनल में यह भी निर्देश दिए गए है कि प्रतिदिन थाने में कितने एफआईआर दर्ज होते है.
जो भी दर्ज एफआईआर है उसकी सूचना नियमित रूप से डीजीपी मुख्यालय और कंट्रोल रूम को दी जाए. योगी सरकार का ऐसा मानना है कि जो लोग एफआईआर करवाने जाते है उनको थाने में कई बार चक्कर काटने पड़ते है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.