इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
हाल ही सुर्ख़ियों बना दिल्ली अपने प्रदूषण के कारण पुरे दुनिया में मशहूर हो गया था. आज दुनिया में प्रदूषण की मार को लगभग देश झेल रहे है.इसी बीच वाहन कंपनियां इलैक्ट्रिक वाहन पर ज्यादा जोर दे रही है. इसी के साथ इलेक्ट्रिक बाइक का चलन भी बहुत जोर-शोर से से बाधा है. टू व्हीलर निर्माता कम्पनी ओकिनावा (OKINAWA) स्कूटर्स ने अपने सबसे जबरदस्त ई-स्कूटर को मंगलवार को लॉन्च कर दिया है. आपको ओकिनावा की ई-स्कूटर की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 59,889 रुपए से शुरू होगी. आपको बता दें की इस ई-स्कूटर की प्री बुकिंग्स शुरू भी हो गई हैं और और इसके इसके यूजर को अगले महीने तक इसको उपलब्ध करवा दिया जायेगा.
बता दें की, ओकिनावा की ई-स्कूटर में 1000 वॉट की इलैक्ट्रिक मोटर लगी है जो जबरदस्त 3.35 बीएचपी की पावर जनरेट करता है जिससे इसे 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक आप आसानी से चला सकतें हैं. और इसकी सबसे बढियां फीचर ये है और जिसको लेकर ये सुर्ख़ियों में बना हुआ है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 175 से 200 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है. अगर इसके फीचर की बात करें तो ओकिनावा के इस ई-स्कूटर में आपको डे टाइम रनिंग लाइटस् के साथ LED हैडलाइट दी गई है जिससे आपको रात के समय स्कूटर चलाने में मदद करेगी. और साथ ही साथ इसके पीछे में LED टेललाइट लगाई गई है जो पीछे से आ रहे वाहन को धुंध में भी आसानी से स्कूटर को देखने में मदद करेगी. साथ में कीलेस एंट्री, साइड स्टैंड सेंसर, एंटी थेफ्ट सिस्टम, फाइंड माई स्कूटर फंक्शन, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स भी आपको इसमें मिल जायेंगे.
यह भी पढ़ें:
खिलखिलाकर हंस दीजिये क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमत हो सकती हैं आधी, अरुण जेटली ने कहा
Jio के इस धमाकेदार ऑफर का फायदा समय रहतें उठा लें नहीं तो बाद में हाथ मलते रह जायेंगे आप…
ये है दुनिया की Top18 सबसे हॉट और सेक्सी महिलाएं जिन्हें देख आपको प्यार हो जायेगा इनसे….