वाराणसी के विकास पर खड़े उतर रहे पीऐम ने फिर दिखाया यहां के लोगों लिए अपना प्रेम
— May 1, 2016
Edited by: admin on May 1, 2016.
एजेंसी: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पर कुछ इस कदर मेहरबान हुए है की हाल ही वाराणसी में लोगो को इ-रिक्शा और मल्लाहों को इ-बोट बांटने के बाद एक बार फिर आज के दिन भी प्रधानमंत्री द्वारा यहां के लोगों के बिच बड़ी संख्या में ई.रिक्शा और ई.बोट का वितरण किया गया.
देशभर में 5 करोड़ परिवारों को स्च्ळ कनेक्शन देने के लिए बलिया में प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना का भी शुभारंभ किया गया है. वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले बलिया के लिए रवाना हुए. जहां प्रधानमंत्री ने उज्ज्वल योजना को लॉन्च किया. इस योजना का मक़सद देशभर में क़रीब पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन देना है.
इसके बाद पीएम वापस लौटकर वाराणसी में लोगों के बिच 1000 ई.रिक्शा का वितरण करने पहुँचे . साथ ही रिक्शा चालकों के परिवारवालों से मुलाक़ात भी करके पीएम ज्ञान प्रवाह जाएंगे और शाम को अस्सी घाट पर सोलर पावर से चलनेवाले 11 ई.बोट को गंगा के नाम समर्पित करेंगे. यही नहीं अस्सी घाट पर आयोजित शाम.ए.बनारस कार्यक्रम में भी पीएम मौजूद रहकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाएंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]