इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
न्यूज़ डेस्क: 15 दिसम्बर को दिन शुक्रवार शाम की यूपी आईएएस एसोसिएशन में हुई बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. प्रवीर कुमार यूपी कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो की बरेली के रहने वाले है. इन्हें संघ का नया अध्यक्ष के रूप में चुना गया. और साथ ही साथ आलोक कुमार तृतीय को यूपी आईएएस एसोसिएशन संघ का प्रदेश सचिव बनाया गया है.आपको बता दें कि प्रवीर कुमार यूपी कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. प्रवीर कुमार ने आईआईटी कानपुर से उन्होंने 1981 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. प्रवीर कुमार की पहली पोस्टिंग औराई में एसडीएम के पद पर हुई थी.
इसी के साथ-साथ आलोक कुमार तृतीय को संघ का सचिव बनाया गया है. अभी आलोक कुमार तृतीय वह बतौर नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्ट के पद पर कार्यरत हैं. आपको बता दें की अभी यूपी में आईएएस वीक का आयोजन चल रहा है.
इधर दूसरी ओर सीएम योगी और अदालत आईएएस अफसरों को कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है. हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो वर्तमान आईएस अधिकारी स्तर के अफसरों को निलंबित करने आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें:
बसपा के इस पार्षद के खिलाफ उर्दू में शपथ की ज़िद पड़ गया महंगा
योगी-आजम की दोस्ती पर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान
तो क्या बसपा को भाजपा का साथ पसंद है? मायावती ने दिए यह संकेत