बड़ी खबर: राहुल गाँधी को लगा करंट, मौके पर मची अफरातफरी
— October 1, 2016
Edited by: admin on October 1, 2016.
आगरा जिलें में राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया हैं. इसी बड़ी चुक के कारण राहुल गांधी को माल्यार्पण के दौरान करंट लगा गया है. बताया जा रहा है कि आगरा के सर्राफा बाजार में राहुल माल्यार्पण करने गए हुए थे, जहां उन्हें बिजली का तार छूने से बड़ा झटका लग गया. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार राहुल गाँधी ठीक हैं. उन्हें कुछ दिक्कत नहीं हैं. हालांकि मौके पर अफरातफरी ज़रूर मच गई हैं
कोंग्रेस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को रहुल अपने किसान यात्रा के तहत मथुरा से आगरा पहुंचे हैं. जहां के सराफा बाजार स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर वो माल्यार्पण करने जैसे ही गए, तो प्रतिमा के पास एक नंगा तार था, जिस पर अचानक ही उनका हाथ चला गया. जिसके कारण उन्हें करंट का झटका लग गया. उनके समर्थक इस घटना को प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही मान रहे हैं. वो तो गनीमत है कि राहुल को सिर्फ झटका लगा वरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि राहुल ने अपने रोड शो के दौरान मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा “नरेंद्र मोदी जी ने सातवें वेतन आयोग में सेना को जो वृद्घि दी है, सेना प्रमुख उसे लेने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि हम जो काम करते हैं, सीमा पर लड़ते हैं, पाकिस्तान से लड़ते हैं, उसके लिए आपने जो हमें दिया है, वो हमारे लिए कम है.”
राहुल ने यह ही कहा “ये जो आपके 15 उद्योगपति दोस्त हैं, जिनको आपने 10-10 हजार करोड़ रुपये दिये हुए है. ये सब बंद कीजिये. अब जो लोग देश के लिए सीमा पर मर रहे हैं, किसान, मजदूर, ड्राइवर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, छोटे दुकानदार आदि उनकी मदद कीजिए.”
रिलेटेड न्यूज़:
-
अमेठी में उद्घाटन की जंग तेज, भाजपा के तीन ताकतवर केन्द्रीय मंत्री आयेंगे अमेठी…
-
बड़ी खबर: यूपी कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता ज्वाइन कर सकती है बीजेपी…
-
राहुल के ‘किसान यात्रा’ पर भारी पड़ सकती है इस पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.