सपा में एक बार फिर बढ़ गई शिवपाल की ताकत, मिली दो और बड़ी जिम्मेदारी


लखनऊ. कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का कद सपा में और भी बढ़ गया है. जिसके कारण शिवपाल की गिनती अब से अखिलेश कैबिनेट के सबसे दमदार मंत्रियों में होने लगी हैं. सपा सूत्रों के मुताबिक शिवपाल यादव को 2 और विभागों की जिम्मेदारी दी गई हैं. जिससे उनके पास अब कुल 13 डिपार्टमेंट हो गए हैं. इससे पहले शिवपाल के पास कुल 11 ही विभाग थे. बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें चिकित्सा शिक्षा, आयुष और लघु सिंचाई विभाग वापस कर दिया हैं.


हालांकि मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग को अपने ही पास रखने का फैसला लिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पूर्व में बर्खास्त मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को परिवहन विभाग का जिम्मा दिया है. ज्ञात हो कि इससे पहले प्रजापति खनन मंत्री थे, लेकिन इस विभाग में गड़बड़ करने के आरोप के बाद अखिलेश ने इन्हें अपने मंत्रीमंडल से हटा दिया था. फिर बाद में ये सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की सिफारिश से दोबारा मंत्री बने. बताया जा रहा है कि अखिलेश ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन को पत्र भी भेजा था, जिसके बाद यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मंत्रियों को विभागवार कार्य आवंटित कर दिया.

अखिलेश में मंत्रीमंडल में शामिल हुए नए मंत्रियों की सूचि इस प्रकार है:

गायत्री प्रसाद प्रजापति: परिवहन विभाग
मनोज कुमार पाण्डेय: इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
शिवाकांत ओझा: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
जियाउद्दीन रिज़वी: पशुधन विभाग
यासर शाह: कर एवं निबंधन (व्यापार कर) विभाग
रियाज अहमद: मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग
विदास मेहरोत्रा: परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग
नरेन्द्र वर्मा: गन्ना विकास एवं चीनी मिलें विभाग
शंखलाल मांझी: समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग
अभिषेक मिश्रा: व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मंत्री महबूब अली को वर्तमान कार्यप्रभार के साथ लघु सिंचाई विभाग अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: 13 departments more powerful

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *