सपा की बैठक हुई खत्म, मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश को लेकर दिया बड़ा बयान…!
— March 16, 2017
Edited by: admin on March 16, 2017.
सपा कार्यलय में चल रही विधायकों की मीटिंग खत्म हो गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव और आजम खां के साथ कई विधायक भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश और शिवपाल ने सभी नव निर्वाचित विधायकों को बधाई दी है. इसके साथ ही मुख्य प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सामाजवादी पार्टी संघर्ष के लिए दोबारा तैयार है.
साथ ही राजेंद्र चौधरी ने ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा की गई. जबकि उन्होंने ने विधान मंडल के नेता को लेकर भी बड़ा स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने कहा कि नेता विधनामंडल का फैसला अखिलेश यादव पर छोड़ा गया है. उनके मुताबिक आज कि बैठक में नेता विधनामंडल के नाम पर चर्चा नहीं हुई है.
इसके अलावा यह भी कहा जा रह है कि समाजवादी पार्टी की हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक 18 मार्च को होगी. इसके बाद फिर 19 मार्च को सपा जिलाध्यक्षों की बैठक का आयोजन होगा. सूत्रों के मुताबिक 18, 19 मार्च की समीक्षा बैठक में सपा की हार के कारणों पर चर्चा की जाएगी. जबकि 25 मार्च को सपा राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक हो सकती है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply