इस नए फीचर से अब आप, यूट्यूब पर आसानी से देख सकेंगे ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ के वीडियोज
— August 22, 2017यूट्यूब ने अपने डेस्कटॉप और ऐप में नया फ़ीचर के तहत ‘Breaking News’ का एक नया सेक्शन ऐड किया है….
आने वाले त्योहारों को मद्देनज़र रखते हुए सैमसंग ने इस बार ग्राहकों के लिए बड़े त्योहारों का ऐलान किया है. सैमसंग कंपनी ने दो स्मार्टफोन के क़ीमत में गिरावट लायी है. जिसमे गैलेक्सी A5 की क़ीमत 26,900 रुपये थी और गैलेक्सी A7 की क़ीमत 30,900 रुपये थी.
ऑफर के बाद ग्राहकों को ये दोनों सेट केवल 22,900 रुपये और 25,900 रुपये में मिल रहा है. यानी दोनों स्मार्टफोन्स पर 5000 रुपये की कटौती की गई है. सैमसंग कंपनी ने इसे शुक्रवार एक स्टेटमेंट में कहा कहा था कि इसकी बदली हुई कीमतों को मार्केट में लागू कर दिया गया है. Galaxy A5 और Galaxy A7 में Galaxy S7 सेट की तरह डिजाइन और पुराने सेट से बेहतर कैमरा दिया गया है.
सैमसंग ने यह दावा किया है कि Galaxy A सीरीज में IP68-rating वाला डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट दिया गया है जो पहली बार इतनी क़ीमत वाले किसी हैंडसेट में दिया गया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है जिसे आप कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते है. इतने कम क़ीमत में आपको फोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए मिल रहे है.
सैमसंग A5 और A7 में 3GB रैम के साथ साथ 1.9GHz वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. दोनों में अंतर देखें तो A5 में 5.2 इंच के स्क्रीन के साथ साथ 3000mAh की बैटरी भी दी गई है और वहीं A7 में 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ 3600mAh की बैटरी दी गई है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.