इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
file photo
न्यूज़ डेस्क: स्मज्वादे पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं. इटावा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव के साथ में मौजूद समर्थकों, कार्यकर्ताओं की गाड़ी को लेकर कयास का दौर शुरू हो गया जिसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं. दरअसल शिवपाल और उनके कार्यकर्ताओं के गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा गायब रहने से चर्चा का दौर शुरू हो गया है.
जब मीडिया को इस बात का एहसास हुआ तो शिवपाल यादव से इसका तात्पर्य जानने की कोशिश की गई जिसके जवाब में शिवपाल ने कहा कि अभी इस बारे में बताने का समय नहीं है. वक्त आने पर बोलूंगा. शिवपाल शुक्रवार को किसी काम से इटावा स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. गौरतलब है कि भतीजे अखिलेश अब विपक्ष में हैं और चाचा शिवपाल से उनका छतीस का आकड़ा जगजाहिर है. शिवपाल पहले ही कह चके हैं कि वो अपना रास्ता खुद चुनेंगे. उनके स्मढ़कों का मानना है कि शिवपाल यादव के बिना समाजवादी पार्टी की कल्पना नहीं की जा सकती है.
….तो क्या गुजरात में बीजेपी की सरकार गिर जायेगी?
गुजरात के बाद अब बिहार में सियासी भूचाल! कई एनडीए के कई बड़े नेता कांग्रेस का थाम सकते हैं दामन….
गुजरात: उठापटक के बीच हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को दिया जबर्दस्त ऑफर, बीजेपी में हडकंप….