इस प्रोसेस के ज़रिये अब आप आसानी कर सकते हैं अपने आधार डिटेल्स को लॉक, जानिए
— August 3, 2017इन दिनों आधार की अहमियत बढ़ती ही जा रही जिसे ध्यान में रखते हुए उसे संभालकर रखना बहुत जरुरी हो…
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी में जाने सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “परिवार को दोबारा एकत्रित करने का वो हर संभव पूरा प्रयास करेंगे. अगर हम सब एक होते तो यूपी में सरकार होती और अगर सच में एकता होती तो यूपी के सीएम अखिलेश यादव होते. जदयू से कोई ऑफर नहीं आया और बीजेपी में जाने का कोई प्लान नहीं था. इसके लिए हम सभी को एक होकर लड़ाई लड़ना होगा.”
इसके साथ पहले शिवपाल ने यह कहा था,” नेताजी(मुलायम सिंह यादव) के नेतृत्व में चुनाव होता तो आज अखिलेश मुख्यमंत्री होते. अखिलेश मुलायम सिंह की बात मानते तो आज जो हुआ ऐसा नहीं होता.”उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह के बिना सपा की कल्पना नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा, ” नेताजी के नेतृत्व के बिना न पार्टी एक होगी न परिवार.” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “बहुत ही जल्द नेता जी के नेतृत्व में हम बड़ा फैसला लेंगे.” इससे पहले शिवपाल ने यह कहा था, “मैं नेताजी के साथ हूँ. समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने पर कायम हूँ. मोर्चा में समाजवादी विचारधारा के लोगों को जोड़ेंगे. नये दलों को भी जोड़ने का भी प्रयास होगा.”
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply