इस प्रोसेस के ज़रिये अब आप आसानी कर सकते हैं अपने आधार डिटेल्स को लॉक, जानिए

इन दिनों आधार की अहमियत बढ़ती ही जा रही जिसे ध्यान में रखते हुए उसे संभालकर रखना बहुत जरुरी हो गया है. इन सब के मद्दे नज़र सरकार आपको अपने डिटेल्स को सुरक्षित रखने का सुविधा दे रही है जिसके अंतर्गत आप अपने आधार नंबर को डिजिटली लॉक करा सकते हैं. ऐसा करने से किसी तीसरे के हाथों उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.

लोगों को पारदर्शिता मुहैया करने के लिए UIDAI ने यह सुविधा दी है. आधार को लॉक करने के लिए किसी एक मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की साइट https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock पर जाना होगा.जिसके बाद आपको अपना आधार नंबर और सिस्टम जनरेटेड सिक्यॉरिटी कोड या कैप्चा दी गई हो उससे भरना होगा.

भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा जिससे आप इंटर कर सिस्टम जेनरेटेड सिक्यॉरिटी कोड एंटर करेंगें. इन सब प्रोसेस के बाद एक यूनीक पासवर्ड के जरिए अपना आधार नंबर लॉक कर सकते हैं.

आपको बता दें की एक बार अपना आधार नंबर लॉक कर लेंने के बाद कोई भी किसी बायोमेट्रिक डिवाइस पर उसका इस्तेमाल तब तक नहीं कर पाएगा जब तक आप पासवर्ड डालकर उसे अनलॉक न करें.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

« Previous Article विस्फोटक मामला : इन्हें लग सकता है बड़ा झटका...

Next Article » मुलायम के इस बड़े खुलासे के बाद लालू ने कही यह बड़ी बात!

Tagged with: aadahar card aadhar lock digital locker

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *