तमाम अटकलें हुई खारिज, शिवपाल ने मानी अखिलेश की यह बात!
— March 16, 2017
Edited by: admin on March 16, 2017.
लखनऊ: एक बार फिर से सपा में तमाम अटकलें खारिज हो गई है. क्योंकि अब चाचा और भतीजा फिर एक हो गए हैं. शायद यही वजह है कि अपने भतीजे और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश की बात मान कर शिवपाल विधयाकों की बैठक में शामिल होने को राजी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव पार्टी कार्यालय पर पहुंच भी चुके हैं. हालांकि इससे पहले शिवपाल के अखिलेश द्वारा बुलाई गई इस मीटिंग में आने को लेकर अटकलें के लग रही थी. जो अब दरकिनार हो गई है.
सूत्रों की माने तो बैठक से पहले अखिलेश, शिवपाल और आजम ने एक कमरे में मीटिंग भी की है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि अखिलेश यादव भी पार्टी दफ्तर में पहले से ही मौजूद हैं. जबकि पार्टी कार्यालय में सभी विधायक भी मौजूद हैं. गुरुवार का दिन सपा नेताओं के लिए काफी अहम है, क्योंकि पार्टी कई बड़े फैसले लेने वाली है. सूत्रों का यह भी कहना है कि अनुसार बजे सपा कार्यलय में विधायकों की मीटिंग शुरू हो चुकी है.
आज के बैठक में सपा विधान मडंल के नेता, विधान मंडल के उपनेता और सचेतक के नाम पर भी मुहर लग सकती है. जबकि कहा जा रहा है कि आज ही विधान परिषद के लिए नेता विरोधी दल का भी चुनाव किया जा सकता है. सूत्रों का यह कहना है कि सपा विधान मंडल दल की रेस में कैबिनेट मंत्री रह चुके आजम खां और रामगोविंद का नाम शामिल है. साथ ही अखिलेश को विधान परिषद में नेता विपक्ष का पद मिल सकता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply