सपा के इस MLC को हुआ स्वाइन फ्लू, डॉक्टरों ने दिया यह बयान…!

samajwadi-party-flag-up

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के चपेट समाजवादी पार्टी के बड़े नेता भी आ गये हैं. जिस नेता को स्वाइन फ्लू हुआ है उनका नाम सुनील सिंह यादव है. जिन्हें सुनील साजन के नाम से भी जाना जाता है. सुनील सपा से विधान परिषद सदस्य भी हैं. कहा जा रहा है कि सपा एमएलसी कुछ दिनों से बीमार थे. जिसके बाद वो बुधवार को लखनऊ स्थित सिविल हॉस्पिटल में जांच करवाने पहुंचे.

डॉक्टरों ने जांच में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए. जांच रिपोर्ट आने के बाद सपा एमएलसी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. उनके इलाज को लेकर डॉक्टरों ने यह बयाना दिया, “हमने इलाज शुरू कर दिया है और जल्दी ही उन्हें आराम मिलने की उम्मीद है.”

विशेषज्ञों के अनुसार स्वाइन ये सभी लक्षण फ्लू की हैं:

-7 दिनों से अधिक जुकाम-खांसी रहना

-खांसी होने पर नाखून का नीला हो जाना

-खांसी होने पर सीने में दर्द होना

-गले में तेज चुभन के साथ सिर दुखना

-बुखार, सर्दी, जुकाम होने के दौरान सांस लेने में तकलीफ होना

-बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी के साथ गले में तेज चुभन

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: civil hospital lucknow sp mlc sunil singh yadav swine flu

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *