बरेली से मुरादाबाद के बीच चला स्पेनिश ट्रेन!


लम्बे इन्तेज़ार के बाद भारत में हाई स्पीड ट्रेन का सपना पूरा होने जा रहा है. पहले गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत हुई और अब स्पैनिश ट्रेन का ट्रायल बरेली और मुरादाबाद के बीच किया गया. इस स्पेनिश ट्रेन कोच का नाम टालगो है. 9 डब्बों वाला यह स्पेनिश कोच का ट्रायल 4500 HP डीजल इंजन के साथ किया गया. आज सुबह 8:30 बजे यह ट्रेन बरेली से चली और मुरादाबाद करीब 80-115 km पर घंटे की गति से चली.

टाल्गो कोच की खासियत यह है कि यह काफी हल्का है और इस तरह से डिजाईन किया गया है कि तीखे मोर पर भी बिना स्पीड कम किये हुए चल सकता है. जिससे की ट्रेन की स्पीड बनी रहती है और पर किलोमीटर स्पीड बाकी ट्रेन कोच से काफी ज्यादा होता है. यह ट्रायल दो वीक तक जारी रहेगा. इसके बाद इसका ट्रायल करीब 40 दिनों तक मथुरा और पलवल के बिच राजधानी रूट पर करीब 180km स्पीड के साथ होगा. तीसरा ट्रायल दिल्ली से मुंबई के बीच किया जायेगा.
https://www.facebook.com/ANINEWS.IN/videos/927378070708290/

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: spanish talgo talgo coaches trails talgo video