इस हाई स्पीड ट्रेन ने गतिमान एक्सप्रेस का भी रिकॉर्ड तोड़ा, हवा से भी तेज चलती है यह ट्रेन
— July 13, 2016
Edited by: admin on July 13, 2016.
उत्तर प्रदेश के मथुरा से पलवल के बीच टेल्गो ट्रेन को चलाया गया. जिसका ट्रायल सफल रहा. बताया जा रहा है की यह टेल्गो ट्रेन देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी है. इसीकी गति के सामने शताब्दी और राजधानी तो कुछ भी नहीं है. सूत्रों की जानकारी के अनुसार ट्राइल के दौरान टेल्गो की रफ़्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. भारत में आज तक इतनी तेज रफ़्तार से शायद ही कोई ट्रेन दौड़ी हो.
Jabong.com पर चल रहा है ‘Big Brand Sale’ 70% Discount, उठायें फायदा क्लिक करें
रेलवे अधिकारीयों का कहना है कि ट्रायल के दौरान स्टार्ट होते ही टेल्गो पल भर में ही हवा से बातें करने लगा. कुछ ही समय इस ट्रेन ने देश में चलने वाले सबसे तेज रफ्तार की ट्रेन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. टेल्गो ने मात्र 36 मिनट में ही 84 KM की दूरी को तय कर ली. मौजूदा समय में इतनी दुरी को भारत की किसी दूसरी तेज गति वाली ट्रेन से पूरा करने में कम से कम से कम 2 घंटे लगते है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
Adv: Flipkart पर चल रहा है भारी Discount सेल, उठायें फायदा Flipkart