योगी के आॅपरेशन क्लीन मुहिम का देखे पूरा ब्यौरा…

न्यूज़ डेस्क: प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने आॅपरेशन क्लीन मुहिम योजना चलाई थी. इस आॅपरेशन क्लीन मुहिम योजना के तहत अबतक प्रदेश में 2214 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है.

मार्च से दिसंबर 2017 तक नौ महीने में यूपी पुलिस और अपराधियों के बीच 921 इनकाउंटर हुए, जिनमें 31 अपराधी मारे गए, वहीं 196 घायल हुए. उधर पुलिस की तरफ से 210 पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जबकि 3 इस दौरान शहीद हो गए.

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने 20 मार्च 2017 से 31 दिसंबर 2017 के बीच ये आंकड़े पेश किए हैं. खास बात ये है कि अपराध के खिलाफ आॅपरेशन क्लीन मुहिम अभियान में यूपी पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों की करीब 123 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त की है.

वहीं आंकड़ों के अनुसार अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के मामले में पश्चिम उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा है. मेरठ जोन में जहां 362 पुलिस इनकाउंटर हुए, जिसमें 19 अपराधी मारे गए और 792 अपराधी गिरफ्तार किए गए. वहीं आगरा जोन में हुए 178 इनकाउंटर में 3 अपराधी मारे गए, जबकि 476 गिरफ्तार हुए. यहां 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए. बरेली जोन में 150, कानपुर जोन में 78, इलाहाबाद जोन में 48, वाराणसी जोन में 39 और लखनऊ में 27 व गोरखपुर में 26 इनकाउंट हुए.

यूपी में योगी सरकार आने के बाद एनकाउंटर

मुठभेड़ की संख्या : 921

गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की संख्या :2214

मुठभेड़ में घायल हुए अपराधियों की संख्या : 196

मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की संख्या :31

मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मियों की संख्या: 210

मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या: 03

गिरफ्तार किये गए पुरस्कार घोषित अपराधियों की संख्या :1688

रासुका के अन्तर्गत निरुद्ध किए गए अपराधियों की संख्या :112

गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गयी अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही की संख्या :126

कुल मूल्य :123 करोड़ 67 लाख 83,826 रुपए

यह भी पढ़ें:


अखिलेश ने गठबंधन को लेकर कही ऐसी बात की जान आप भी हो जाएंगे खुश


बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर वेदांती ने कपिल सिब्बल पर लागए गंभीर आरोप कहा


मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर वालों के लिए आई खुशखबरी जल्दी ही शामिल किए जाएंगे


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *