2017-18 के लिए इन्हें नियुक्त किया गया सभापति, 13 समितियों….!

file photo


लखनऊ: वर्ष 2017-18 के लिए उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के उच्च सदन 13 समितियों के सभापति को नियुक्त कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि विधान परिषद के सभापति रामेश यादव द्वारा भी की गई है. उन्होंने बताया कि विधान परिषद की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली, 1956 के नियम-75 (1) व 76 के तहत गठित सदन की विभिन्न समितियों में सभापति नियुक्त किए गए हैं.

इन समितियों और सभापतियों के नाम इस प्रकार हैं:
विधायी समाधिकार समिति: श्रीमती मधु गुप्ता
विनियमन समीक्षा समिति: सुनील कुमार चित्तौड़.
प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी जांच समिति: डा.विजय यादव
विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद आदि से जुड़े हुए जांच समिति: नरेश चन्द्र उत्तम
नियम पुनरीक्षण समिति: सभापति डा. राजपाल कश्यप,
विशेषाधिकार समिति: जयपाल सिंह व्यस्त
याचिका समिति: राज बहादुर सिंह चन्देल
आश्वासन समिति: ओम प्रकाश शर्मा
वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति: अशोक बाजपेई
प्रश्न एवं संदर्भ समिति: यशवन्त सिंह
संसदीय अध्ययन समिति: दिनेश प्रताप सिंह
संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति: नरेन्द्र सिंह भाटी
विधान मण्डल सदस्यों और आवासीय परिवाद सम्बन्धी जांच समिति: डा. असीम यादव

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: 13 committees chairmen UP Legislative Council