मुख्यमंत्री ने की एक बड़ी योजना की शुरुआत, बदलेगी गांवो की तकदीर
— June 8, 2016
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ‘आई-स्पर्श’ योजना से अब प्रदेश के गावों की भी तकदीर बदलने वाली है. इस योजना के तहत सूबे के हर गाँव को स्मार्ट गाँव बनाया जाएगा. जिसके बाद गाँव में सीवर, ड्रेनेज की व्यवस्था को सुधारा जाएगा. यहां पानी की किल्लत से निजाद पाने के लिए बारिश के पानी का भी संचय किया जाएगा. जिसको साफ करके जरुरत के मुताबिक इस्तमाल किया जाएगा.
बताया जा रहा है ‘आई-स्पर्श के योजना के अंतर्गत गांव के स्कूल, कॉमन सर्विस सेंटर में पुस्तकालय को बनाया जाएगा. साथ ही यहां सार्वजनिक स्थलों पर वृक्ष लगाने का काम भी किया जाएगा. जिससे लोगों को छाया और ऑक्सिजन की प्राप्ति होगी. इससे हमारा पर्यावरण भी शुद्ध होगा.
इस साथ ही ‘आई-स्पर्श’ की योजना लागु होने वाले गांव को हर तरह से स्मार्ट बनाया जाएगा. इन गांवो में बैट्री चार्जिंग स्टेशन बनने के साथ ही यहां पर सोलर लाइट और सोलर मास्ट भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा गांवों के अन्दर स्मार्ट स्कूल, ई-लर्निंग, सोलर वाटर आरओ को भी लगाया जाएगा. कहा जा रहा है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इन गांव की महिलाओं द्वारा टैक्सी भी चलाया जाएगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
1 Comment
Sir , phle naloo aur naliyoo me mitti dalkar bnaii ja rhi road ko rokiye….
Jisse khetoo me pani ja ske