अखिलेश ने दिया यूपी को एक बड़ा तोहफा


कानपुर. उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के घाटमपुर के सजेती में यमुना तट पर आज 1980 मेगावाट पावर प्लांट का शिलान्यास किया गया. इस प्लांट में 660 मेगावाट की तीन अलग-अलग यूनिट का निर्माण किया जाएगा. इस पाँवर प्लांट में कुल लागत करीब 17237.80 करोड़ रुपए रखी गई.


इस प्लांट को उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय स्वतंत्र प्रभार मंत्री पीयूष गोयल, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश उर्जा राज्य मंत्री और सांसद मुरली मनोहर जोशी ने दीप जलाकर इसकी शुरुआत की. साथ ही पावर प्लांट का भूमि पूजन भी किया गया. पावर प्लांट में न्यूनतम प्रदुषण और लेटेस्ट टेक्नोलाँजी के साथ पर्यावरण को देखते हुए संयंत्र लगाया जाएगा.

नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड, एनएलसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिट के तत्वाधान में इसका शिलान्यास किया गया. नेयवेली लिग्नाइट कारपोरेशन और यूपी विधुत उत्पादन निगम के बीच बने संयुक्त उपक्रम को नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड का नाम दिया गया है.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: murli manohar joshi sadhvi niranjan jyoti up power plant

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *