UPA की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार पहुंची बिहार लेकिन सीएम नीतीश हुए…!
— July 6, 2017
Edited by: admin on July 6, 2017.
UPA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार को बिहार की राजधानी पहुंची है लेकिन यह कहा जा रहा है उनके आने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर के लिए रवाना हो गए. मीरा कुमार के आने की खबरों के बीच नीतीश कुमार के अचानक राजगीर निकल जाने के खबर की कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन में शामिल होने के बावजूद जदयू ने NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को समर्थन के देने का ऐलान किया है.
बताया जा रहा है कि पटना पहुँचने के बाद मीरा कुमार आज शाम 7:30 बजे होटल मौर्या में कांग्रेस नेताओं के साथ एक मीटिंग करेंगी. जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश मीरा कुमार से मुलाकात नही करेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply