इस बड़े बवाल में फेल हुई पुलिस और प्रशासन, कई स्थानों पर फायरिंग, आगजनी, फायरिंग और पथराव जारी….!
— May 9, 2017
Edited by: admin on May 9, 2017.
सहारनपुर में पुलिस और प्रशासन फेल सी हो गई है. कई स्थानों पर आगजनी, फायरिंग, पथराव से सहारनपुर में फिर जमकर बवाल में मच गया है. जाम लगाने से रोकने पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग किया गया. उपद्रवियों ने 2 बाइको मे आग लगाई. मल्हीपुररोड पर बवाल जारी है. पुराने मामले को लेकर बैठक के विरोध पर जाम लगा रहे थे. साथ ही चिलकाना के हलालपुर में भी पथराव और आगजनी की गई है.
कहा जा रहा है कि एसपी सिटी ने उपद्रवियों के पथराव में भागकर किसी तरह से अपनी जाना बचाई. ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस औऱ प्रशासन से सहारनपुर नहीं संभल रहा है. लगातार हो रही आगजनी और पथराव में बवाल में सीओ समेत कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए है. कहा जा रहा है कि देहात के नाजिरपुरा में बस में आग भी लगा दी गई है. 3 पुलिस वाहनो में भी दंगाईयों ने आग लगा दी है. अ
लग-अलग स्थानों पर हो बवाल हो रहा है. 20 दिनों मे लगातार बवाल जारी. दो मीडिया कर्मियो के वाहनो को भी आग लगाई गई है. कहा जा रहा है अब तक लाखो का नुकसान हो चूका है. 5 मई को बवाल में व्यक्ति की मौत भी हुई थी. कहा जा रहा है कि पुलिस फोर्स कम होने के कारण बवाल पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. हालांकि उपद्रव कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. लेकिन उपद्रवियों में खौफ नजर नहीं आ रहा है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
साभार: ETV
Leave a reply