ब्रेकिंग: सीएम आदित्यनाथ पहुंचे दिल्ली, लो अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देंगे इस्तीफा!
— April 9, 2017
Edited by: chandramohan pandey on April 9, 2017.

प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी शपथ ग्रहण के बाद से ही एक्शन में है. आज योगी अंतरराज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति की बैठक में शिरकत करने दिल्ली पहुंचे हैं. जहां उनकी मुलाकात गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी होने वाली है. आपको बता दे कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सीएम आदित्यनाथ योगी ने अभी अपने सांसद पदों से इस्तीफा नही दिया है.
ऐसे में योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच लगभग एक घंटे तक मुलाकात चली. इस बैठक में कई अहम् राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. केशव प्रसाद मौर्य के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा हुई.
सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई की केशव प्रसाद मौर्य और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से जो उप चुनाव होगा, उसमें पार्टी किसे उतारेगी. साथ में ये भी अटकले तेज है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दलित चेहरे की तलाश में है, जो खास तौर पर बुंदेलखंड से भी बिलोंग करता हो. ऐसे में अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते है. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.