इस बीजेपी नेता ने इन पीड़ित महिलाओं को दी भद्दी सलाह, कहा हिन्दू पुरुष को….!
— April 9, 2017
Edited by: admin on April 9, 2017.
file photo
भारतीय जनता पार्टी से संम्बध रखने वाली विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री और अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने साध्वी प्राची ने इस बार एक ऐसा बयान दिया है. जिसे जानकर हर महिला आहत हो सकती हैं. उन्होंने एक समुदाय के बीच चल रही ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बहुत ही आप्प्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी महिला तीन तलाक से पीड़ित हैं वो मुस्लिम धर्म को छोड़ दें और हिन्दू पुरुष को आई लव यू बोलें.
साध्वी ने कहा, “जो बहने तलाक से परेशान हैं उन्हें सलाह देती हूं कि वो ऐसे धर्म को छोड़कर हिन्दू धर्म में परिवर्तित हो जाएं. मेरे हिन्दू समाज के बेटे तैयार हैं, उन्हें कहें आई लव यू तो मेरे बेटे शादी कर लेंगे.” साध्वी ने यह भी कहा कि मुस्लिमों के कारण ही हिन्दू समाज ने एक होकर योगी जी कि सरकार बना दिया है.
इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को भी अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘अबू आजमी ने कहा था कि अगर कोई मंदिर बनाने जाएगा तो सिर कलम कर दिया जाएगा. मैने कहा अबू आजमी तुम्हारे बाप-दादा क्या, खुदा भी आ जाए तो मंदिर को कोई रोक नहीं सकता। मंदिर निश्चित रूप से बनेगा.’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply