Jio ने दिया अपने ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर, इस रिचार्ज पर मिलेगा 3300 रुपए तक का कैशबैक…
— December 26, 2017पिछले साल Jio ने अपना ऑफर बाज़ार में लाकर टेलिकॉम इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पुरे देश में तहलका मचा दिया…
न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में यूपीकोका पर चर्चा शुरू हो गई है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश को अपराधमुक्त बनाना भाजपा की प्राथिमिकता रही है. यूपीकोका पर चर्चा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस बिल के तहत दोषी को फांसी की सजा के साथ 3 साल तक जेल जाने का प्रावधान है. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति 6 महीने रिमांड पर रह सकेगा साथ ही अपराधी पर 5 लाख से 50 लाख तक का जुर्माना भी यूपीकोका के तहत लगाया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठित अपराध की राेकथाम के लिए एक शक्त कानून का होना जरूरी है. यूपीकोका के आने से अपराधी जो बयान पुलिस के सामने देगा वो अदालत में मान्य होगा साथ ही टेलिफोन पर भी की गई बात काे अदालत में सबूत के तौर पर पेश की जा सकती है.
साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने आपदा प्रबंधन के लिए एसडीआरएफ का गठन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों में भी कमी आई है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना है, जिसके लिए यूपीकोका जरुरी है. योगी सरकार ने अपराध पर लगाम कसने के लिए यूपीकोका बिल बुधवार को विधानसभा में पेश किया था, लेकिन सदन में सभी विपक्षी दलों ने इसे काला कानून करार देते हुए इसका विरोध किया था. जिसके बाद आज इस पर फिर से चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें:
अखिलेश के इस योजना को भी ठिकाने लगाने में जुटी योगी सरकार
गंगा को प्रदूषित करने में बाबा रामदेव भी है बड़े जिम्मेदार
योगी के अफसर ही उड़ा रहे कानून की धज्जियां तस्वीरे हो रही है वायरल
Leave a reply