चुनाव से पहले अखिलेश सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला!
— October 14, 2016
Edited by: ravishanker on October 14, 2016.
यूपी ने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के ऑफिसरों के तबादलों का क्रम लगातार जारी है. अभी हाल ही में कई IAS और शिक्षा अधिकारीयों के तबादले के बाद सूबे 15 और पीसीएस अधिकारीयों का तबादला अखिलेश सरकार के निर्देश पर कर दिया गया है. आइए जानते हैं इन पीसीएस अधिकारीयों के नाम और उनकी नई पोस्टिंग के बारे में:
-नीलम के लखनऊ के एसडीएम बने हैं
-रमाकांत वर्मा को श्रावस्ती का एसडीएम बनाया गया है.
-गिरीश चंद्र श्रीवास्वत एसडीएम महाराजगंज बनाए गए हैं.
-राशिद अली खान एसडीएम संभल बनाए गए हैं.
-नन्हकू एसडीएम झांसी बने हैं.
-मिश्री लाल एसडीएम आजमगढ़ बनाए गए हैं.
-कृष्णपाल तोमर एसडीएम कानपुर नगर बने हैं.
-उमेश चंद्र निगम एसडीएम संतकबीरनगर बनाए गए हैं.
-इंदुप्रकाश सिंह ओएसडी बुलंदशहर विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं.
-जबकि हर्षदेव पांडेय एसडीएम गोरखपुर बने हैं.
-हरीशंकर यादव एसडीएम शाहजहांपुर बने हैं.
-हनुमान प्रसाद ओएसडी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बने हैं.
-सुनील कुमार एसडीएम गाजियाबाद बनाए गए हैं.
-अरुण यादव एसडीएम बुलंदशहर बने हैं.
-राजेश कुमार चतुर्थ एसडीएम अलीगढ़ बने हैं.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.