खाकी पर दाग, महिला दरोगा मालामाल…….!


न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने थाने में मौजूद महिला दरोगा को 20,000 रुपये लेते रंगे हाथ धर लिया और साथ ही उस महिला दरोगा के उपर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया. यह मामला गाजियाबाद के मोदीनगर कि है जहां के निवासी समीर की पत्नी ने दहेज़ उत्पीड़न, रेप और कई अन्य मामला में केस दर्ज कराया था जिसकी जांच की जिम्मेदारी महिला दरोगा अमृता राव को दिया गया.

बाद में महिला दरोगा ने समीर को फोन करके बुलाया और 2 धारायों को कम करने के लिए 20,000 हजार रुपये की फिरौती मांगी. फिरौती के मांग को लेकर समीर ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी जिसने फिरौती की रकम समीर व उसके परिजन के साथ अपने दो लोगों को भेजा और महिला दरोगा को रंगे हाथ फिरौती लेते पकड़ लिया.

इस मामले पर ACT के प्रभारी उदयवीर ने बताया कि हमने समीर की शिकायत मिलने पर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा को 20,000 रुपये रिश्वत के साथ पकड़ा और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: ACT amrita yadav samir