इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
file pic
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब निकाय चुनाव में करारी हार को भुलाकर गुजरात निकल रहे है. वह कल गुजरात में जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली सभा गुजरात के द्वारिका जिले में होगी. अपने 2 दिवसीय दौरे के बाद अखिलेश लखनऊ वापस आ जाएंगे.
गुजरात में अखिलेश यादव द्वारिका से अपने प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे. सभा दोपहर 3 बजे शुरू होगी. 5 दिसंबर को जामजोधपुर विधानसभा में दोपहर 1 बजे जनसभा के संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे लालपुर विधानसभा जामनगर में रोड शो करेंगे. वहीं 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे से उपलेट विधानसभा थोराजी में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे मुद्रा विधानसभा मण्डवी में जनता को संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि गुजरात के चुनावी रण का ऐलान हो चुका है. गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों पर चुनाव होना है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2 चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर (89 विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर (93 विधानसभा सीटों के लिए) को होगा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें:
इस संगठन ने अयोध्या ढांचा ध्वंस को लेकर लगाया पोस्टर, विश्व हिंदू परिषद् ने भी खोला मोर्चा…
पिता को नशा छुड़ाने के बहाने 17 साल की बेटी से रेप करता रहा हॉस्पिटल का मालिक, विडियो…
बिग बॉस 11 की इस कंटेस्टेंट ने कही की मैं सनी लियोनी से भी बड़ी….