BJP को हराने के लिए अखिलेश ने चली यह चाल


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को राम कार्ड चला है. उन्होंने अयोध्या के रामलीला संकुल में थीम पार्क बनाने को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि पार्क को यूपी कैबिनेट से हरी झंडी ठीक उस समय मिली, जब केंद्र सरकार को अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने की जल्दी मची है.


केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा रामायण मंगलवार को संग्रहालय की जमीन को अंतिम रूप देने अयोध्या जाएंगे. रामाणय संग्रहालय के लिए 25 एकड़ जमीन की पहचान की गई है. यह जमीन राम जन्मभूमि से महज 15 किलोमीटर दूर है. संस्कृति मंत्रालय ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 225 करोड़ रुपये का ग्रांट दिया है. यहां रामायण के सभी प्रसंगों का लाइव प्रस्तुतिकरण होगा.

संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या में रामायण म्यूजियम का निर्माण राजनीति से हटकर आस्था का विषय है. शर्मा के मुताबिक ऐसा म्यूजियम बनाया जाएगा जहां देश-विदेश से आए लोग भगवान राम के जीवन को जान सकेंगे.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: temple of ram uttar pradesh government