गोमतीनगर में किसान बाजार मंडी से अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान


गोमतीनगर में किसान बाजार मंडी में 3176 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकार्पण किया इसके साथ साथ 2021 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा सपा सरकार ने किसानों को सुविधा देने का काम किया, किसानों के लिए पानी सिंचाई मुफ्त की, किसानों को ज्यादा बिजली दे रहे हैं.

लखनऊ-शहरों में 24,गाँवों 18 घंटे बिजली दे रहे हैं,गरीबों के लिए लोहिया आवास दिया है,समाजवादियों ने हर वर्ग के लिए काम किया. किसान बीमा योजना भी चला रहे हैं,और सुविधाएं किसानों को देना है,मंडी,किसान बाजार सपा सरकार ने बनाये.

महंगाई को हमारे किसान दूर कर सकते हैं. किसानो को पर्याप्त पैसा नही मिल पा रहा है, किसानों ने एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन दी. जमीन देने के लिए हम किसनों को धन्यवाद देते हैं, आगरा एक्सप्रेस-वे का विस्तार करेंगे, गाजीपुर और बलिया तक सड़क बनेगी. दूध का उत्पादन सपा सरकार ने बढ़ाया है,अमूल को और अच्छा बनाने का काम किया.

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: farmer issues gomatinagar kisan bazar