दशहरा पर जियो का भारी ऑफर…
— September 20, 2017आज काक त्योंहारों का मौसम शुरू हो गया है. और इस सीजन को और ख़ास बनाने के लिए रिलायंस जियो…
उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी आजमगढ़ में काम होगा. यहां स्टेडियम बनाने की भी योजना है. उन्होंने कहा कि नेताजी के कहने पर 36 महीने में बनने वाला सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे 22 महीने में बना रहे हैं. सपा सरकार समाजवादी पेंशन को 45 से 55 लाख करने जा रहे हैं. महिलाओं के खाते में सीधे पैसा जा रहा है.
1943 में बनी सठियांव चीनी मिल जिले का एकमात्र बड़ा उद्योग था. आजमगढ़-मऊ जनपद की सीमा पर स्थित सठियांव चीनी मिल का शिलान्यास 1973 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. प्रबंधन व शासन की उपेक्षा तथा भ्रष्टाचार के चलते मिल की स्थिति बिगड़ती गई और 2008 में इसे बंद कर दिा गया. इससे न केवल गन्ना किसानों की दिक्कतें बढ़ीं, बल्कि हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए. लंबे समय तक मिल चालू करने के लिए आंदोलन होता रहा. 2012 के विधानसभा चुनाव में चीनी मिल मुद्दा बना.
इसे बाद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में इसकी मांग जोर-शोर से उठी. सपा मुखिया सांसद बने तो प्रदेश सरकार ने 6 फरवरी 2015 करो नई चीनी मिल की नीवं रखी. 300 करोड़ रूपये की लागत से नई मिल बनकर तैयार है.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]