बिना पेट्रोल चलेगी 200 Km तक ये बाइक, किमत इतनी सस्ती की हर कोई खरीद ले…
— December 20, 2017हाल ही सुर्ख़ियों बना दिल्ली अपने प्रदूषण के कारण पुरे दुनिया में मशहूर हो गया था. आज दुनिया में प्रदूषण…
गुजरात चुनाव की जीत पर जहां बीजेपी इसे बड़ी जीत मान रही है वहीं विपक्ष इसे बीजेपी की हार बताने में व्यस्त हैं. समाजवादी पार्टी ने भी गुजरात चुनाव में अपने कैंडिडेट उतारे थे उनका तो कुछ नहीं हुआ लेकिन अखिलेश यादव का बीजेपी की जीत पर बड़ा बयान आया है. अखिलेश यादव का कहना है कि दो अंकों में सिमट जाना बीजेपी की हार है…
गुजरात में भाजपा का दो अंकों में सिमट जाना उनके पतन की शुरुआत है. ये गाँव, ग़रीब और ग्रामीण की उपेक्षा का नतीजा है. ये भाजपा की तथाकथित जीत है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 18, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में हार स्वीकार कर ली है. राहुल ने दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देते हुए प्रदेश के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है. इसके अलावा, राहुल ने यह कहते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया कि उन्होंने नफरत के खिलाफ गरिमा से लड़ाई लड़ी.
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि जो भी परिणाम आए हों, यह हमारे लिए नैतिक जीत है. गहलोत ने कहा, ‘यह मुद्दों पर आधारित राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की जीत है. बीजेपी पीएम मोदी और अमित शाह के गृह राज्य में 100 के आंकड़े को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने गुजरात में शानदार तरीके से प्रचार किया, राहुल जी के कैंपेन ने हमें इंदिरा जी की याद दिला दी.’
यह भी पढ़ें:
विडियो: जब पाकिस्तानी ने बोला जय हिन्द, इस पाकिस्तानी का दर्द सुनकर आपका भी दिल पसीज जायेगा
ये है दुनिया की Top18 सबसे हॉट और सेक्सी महिलाएं जिन्हें देख आपको प्यार हो जायेगा इनसे….
ये 30 फोटो को देख आप भी सोचेंगे कि हम ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं…
Leave a reply