सपा में अपने अपमान को बढ़ता देख अमर ने तोड़ दी अपनी चुप्पी, शिवपाल के सामने ही अखिलेश…



लखनऊ: समाजवादी पार्टी में बढ़ रहे अपने तिरस्कार को देख राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बिना नाम लिए ही उनपर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘चोट बाहर के लोगों से नहीं मिलती, अपनों से मिलती है.’ अमर ने यह भी कहा, ‘मैं चाहता हूं पिता-पुत्र में सहमति बने. मुलायम सिंह यादव अकेले और बेहैसियत हैं.’

इसके साथ ही अमर सिंह ने पार्टी के बड़े नेताओं को अपने निशाने पर लिया और कहा, ‘एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठीक से हिन्दी भी नहीं बोल पाते हैं. एक बड़े नेता मुझे BJP का एजेंट बता रहे हैं.’

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा वेदाग छवि वाले नेताओं को टिकट देने की बात पर हमला बोलते हुए अमर ने यह कहा, ‘शिवपाल यादव के दागियों ने अखिलेश यादव को समर्थन दे दिया. अंसारी बंधु भी अखिलेश के खेमे में आकर बेदाग हो गए.’

इसके अलावा राज्यसभा सांसद उन्होंने ने खुद पर लगे आरोपों को गलत साबित करते हुए कहा, ‘1 पैसे का भी व्यापार नहीं किया. कोई ठेका पट्टा नहीं लिया. मैं चोर दरवाजे से राजनीति करने का आदी नहीं, पिता-पुत्र में मेल की ख्‍वाहिश है. हम अखिलेश यादव की तरक्की में बाधक नहीं बनना चाहता.’



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *