यूपी के जेल मंत्री रामूवालिया के घर गलती से घुसे इस मासूम के साथ किया गया यह गलत काम!
— November 15, 2016लखनऊ: एक मंत्री को राज्य का अभीभावक कहा जाता है. लेकिन आप यह जान कर दंग रह जाएंगे की एक…
लखनऊ: यूपी में अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने एक ऐसी योजना बनाई हैं, जो प्रदेश के अन्य सियासी पार्टियों पर भारी पड़ सकती हैं. जनता पर अपनी छाप छोड़ने के लिए अब बीजेपी लोगों से पूछ कर विकास का एजेंडा बनाएगी. इसके लिए उन्होंने पुरी तैयारी भी कर ली है. अमित शाह ने इस मामले में जानकारी के देते हुए एक कार्यक्रम में कहा,’बीजेपी लोगों से समस्या पूछकर विकास का एजेंडा बनाएगी और विकास के लिए यूपी की जनता के बताए रास्तों को अपनाएगी,’
उन्होंने कहा,’पीएम ने कालेधन पर प्रहार किया है. 500-1000 के नोट बंद आतंकियों की मदद रुकी है. आतंकवाद और नक्सल सब पर रोक लगी. भ्रष्टाचार और फेक करेंसी पर रोक लगी. पता नहीं मुलायम-मायावती क्यो दुखी हैं. कांग्रेस और केजरीवाल भी दुखी है. जबकि जिसके पास कालाधन नही वो दुखी नहीं हैं.’
Leave a reply