यूपी चुनाव को जीतने के लिए अमित शाह लगायेंगे मास्टर स्ट्रोक, बीजेपी चलेगी प्रदेश में यह बड़ी चाल


लखनऊ: यूपी में अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने एक ऐसी योजना बनाई हैं, जो प्रदेश के अन्य सियासी पार्टियों पर भारी पड़ सकती हैं. जनता पर अपनी छाप छोड़ने के लिए अब बीजेपी लोगों से पूछ कर विकास का एजेंडा बनाएगी. इसके लिए उन्होंने पुरी तैयारी भी कर ली है. अमित शाह ने इस मामले में जानकारी के देते हुए एक कार्यक्रम में कहा,’बीजेपी लोगों से समस्या पूछकर विकास का एजेंडा बनाएगी और विकास के लिए यूपी की जनता के बताए रास्तों को अपनाएगी,’


उन्होंने यह भी बताया, ‘विकास को एजेंडे लो लेकर यूपी के जनता मोबाइल नंबर-7505403404 पर सुझाव दे सकते हैं. साथ ही प्रदेश की जनता http://www.upkemankibaat.com पर सुझाव दे सकते हैं. जबकि बीजेपी पोस्टकार्ड जारी कर रही है. समस्या को लिखकर लोग पोस्टकार्ड को आकांक्षा पेटी में भी डाल सकेंगे. समस्यायों के निदान रिकार्ड होगा. देश के विकास के लिए यूपी का चुनाव महत्वपूर्ण हैं. यूपी के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है.”

बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा,’1500 से ज्यादा कॉलेज में मन की बात की जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्र में किसान सभा आयोजित की जाएगी. 2000 से ज्यादा बाइकसवार डोर टू डोर कैम्पेन करेंगे. बीजेपी ने करोड़ से ज्यादा लोगो से सम्पर्क करने का लक्ष्य रखा है.’ इसके अलावा अमित शाह ने 500-1000 के नोट बंद होने पर पीएम मोदी की तारीफ की और विरोधियों पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा,’पीएम ने कालेधन पर प्रहार किया है. 500-1000 के नोट बंद आतंकियों की मदद रुकी है. आतंकवाद और नक्सल सब पर रोक लगी. भ्रष्टाचार और फेक करेंसी पर रोक लगी. पता नहीं मुलायम-मायावती क्यो दुखी हैं. कांग्रेस और केजरीवाल भी दुखी है. जबकि जिसके पास कालाधन नही वो दुखी नहीं हैं.’



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: party ajenda

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *