OMG! मात्र 5 सेकंड में पूरी तरह से फोल्ड होने वाला स्कूटर लॉन्च हुआ, कीमत और माइलेज जान उछल पड़ेंगे आप!
— January 28, 2018सोशल मीडिया एक अच्छा खासा मनोरंजन का साधन है हर दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है जो आपका…
न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के बस्ती एक तरफ जहां पूरे भारत वर्ष में गणतंत्र दिवस पूरे धूम-धाम से मानाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहें हैं. वहीं यूपी के बस्ती में गणतंत्र दिवस के वसर पर तिरंगे के अपमान का बड़ा मामला समाने आया है. आरोप है कि, जिले के सबसे बड़े मदरसे दारुल उलुम ने बिना अशोक चक्र वाला झंडा फेहराया है.
इस बड़ी लापरवाही का मामला सामने आते ही जब मदरसा के करमचारियों से पूछा गया तो उसका कहना था कि, जो मिला उसे लगा दिया. बता दें कि, इसके बावजूद अभी भी मदरसे की इमारत पर बिना अशोक चक्र वाला तिरंगा ही लहरा रहा है. फिलहाल मदरसे का प्रबंधक गायब बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
गडकरी ने गाजीपुर को इतने अरबों रूपए के सौगात से किया मालामाल अब होगा “विकास”
प्रदेश के भगवान भी योगी राज में असुरक्षित चोरों ने उड़ाए
“योगी राज में लोकतंत्र को बहुत बड़ा खतरा”
Leave a reply