सरकार ने जारी की चेतावनी UC News सहित ये 42 चीनी ऐप्स चुरा रही है आपकी पर्सनल डेटा…
— December 2, 2017कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने कुछ ऐसे एप्स की लिस्ट जारी किया है जो हमारी पर्सनल डेटा को…
न्यूज़ डेस्क:आज के दिन अयोध्या में पहली बार नगर निगम चुनाव चल रहा है.खबर आ रही है कि मतदान केंद्र पर दो गुटों के बीच फर्जी वोटिंग को लेकर जमकर मारपीट हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.अयोध्या के कटरा में बूथ नंबर 159 में मतदान केंद्र पर दो पक्षों में जमकर झड़प हो गई.महंत आनंद दास और महंत राजू दास के पक्ष आपस में मारपीट करते दिखाई दिए. फिर मौके पर पुलिस ने मामला शांत कराया.
फिलहाल आनंद दास और राजू दास दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आनंद दास सपा प्रत्याशी के समर्थन में थे, जबकि राजू दास बीजेपी के समर्थन में थे. मारपीट के दौरान मतदान केंद्र पर थोड़ी देर अफरातफरी का माहौल रहा. फिर बाद में स्थिति सामान्य हो गई, और मतदान फिर से चल रहा है.
महंत राजू दास वहीं हैं, जिन्होंने मेयर पद के लिए टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी में बगावत कर दी थी.जिसके बाद उन्होंने शिवसेना से चुनाव लड़ने का खुला एलान किया था.लेकिन अचानक नॉमिनेशन से पहले गायब हो गए और बाद में फिर से उन्होंने वापस बीजेपी ज्वाइन कर ली.
चुनाव चिन्ह का हुआ हेर-फेर,प्रत्याशी ने करवाई शिकायत दर्ज…
मुलायम के जन्मदिन में नहीं दिखे पार्टी का यह बड़ा नेता जाने वजह …
वोटर लिस्ट से गायब हुआ बीजेपी के इस नेता का नाम गायब …
Leave a reply