ये क्या अब कॉफी से चलेगी यहाँ की बसें…

इस टेक्नोलॉजी के दौर में रोज नए-नए अविष्कार होते रहतें हैं. अभी तक आपने देखा होगा पेट्रोल और डीजल से गाडियां चलते हुए. सोशल मीडिया में पानी से चलने वाले गाड़ियों की भी चर्चा होते रहती है. लेकिन क्या आपने अभी तक कॉफी से चलने वाली गाड़ी के बारे में सुना है, जी हाँ सही पढ़ रहें है आप अब लंदन में कॉफी से बसों की चलाने की तयारी हो रही है, तो चलिए आपको बताते हैं है की कैसे कॉफी से चलेगी बसें

दरअसल, लंदन में कॉफी के कचरे से गए तेल को डीजल में मिलाकर इंधन बनाया गया है और आपको बता दें की इसका इस्तेमाल सार्वजनिक परिवहन के लिए इंधन के रूप में किया भी जा रहा है. लंदन के ट्रांसपोर्टेशन ऑफिसर्स के अनुसार लंदन की बसों को सोमवार से यह इंधन दी जाने लगी. उनके मुताबिक कॉफी से निकाले गए कचरे के तेल का इस्तेमाल कर वाहनों को चलाया जाएगा

लंदन के टेक्नोलॉजी फर्म बायो-बीन लिमिटेड के मुताबिक एक साल में एक बस को ऊर्जा प्रदान करने के लिए पर्याप्त कॉफी का उत्पादन किया गया है. उनके मुताबिक ऐसा अभी प्रयोग के तौर पर किया गया है. अगर प्रयोग सफल रहा तो इस जैव ईंधन का इस्तेमाल धड़ल्ले से होने लगेगा. बायो-बीन के अनुसार, लंदन के लोग कॉफी से एक साल में लगभग 200,000 टन कचरा निकालते हैं. तो ऐसे में बड़ी मात्रा में इंधन का उत्पादन किया जाना संभव है.

कंपनी कॉफी की दुकानों और तत्काल कॉफी फैक्ट्रियों से कॉफी का कचरा लेती है, और अपने कारखाने में इससे तेल निकालती है, जिसे बाद में मिश्रित B20 जैव ईंधन में संसाधित किया जाता है.

यह भी पढ़ें:

10 शब्द केवल Google कर्मचारी समझते हैं लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी समझ सकेंगे…

चैलेंज: इन 10 Funny साइन बोर्ड्स को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पायेंगे

इन 7 देशों के लोग करते हैं सबसे अधिक सेक्स…

मुकेश अंबानी के घर के नौकरों की सैलरी जान उड़ जायेंगे आपके होश अगर किसी करणवश ये विडियो ना चले तो यहाँ क्लिक करें



इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article बीजेपी के यह बड़े सांसद छोड़ सकते है पार्टी, इस पार्टी में होंगे शामिल...

Next Article » गुजरात में बीजेपी की रैली का ज़िम्मा लिया इस बड़े नेता ने

Tagged with: coffee bus london