पीएम के बयान पर आज़म ने किया पलटवार, कहा जितने….!
— March 14, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on March 14, 2017.
             
            
            
            
            रामपुर: अपने बयानों के लिए लगातार चर्चा में रहने वाले नेता और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस पेड़ अधिक फल लग जाता है वो जड़ टूट भी जाता है.
            
            आजम ने कहा, “ज्यादा फल आने पर जड़ टूटने से पेड़ गिर जाता है. जितने फल आए उन्हें वो संभाल कर रखे.’ दरअसल पीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा था कि जिन पेड़ों पर फल लगे होते हैं वो टूट जाते हैं.
            
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.